Recents in Beach

मध्‍य प्रदेश के प्रमुख सांस्‍कृतिक समरोह ।। Madhya Pradesh Cultural Festivals


प्रमुख सांस्‍कृतिक समरोह

शासन द्वारा लगभग 19 आयोजन प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों में आयोजित किये जाते हैं, जो निम्‍न प्रकार है।

कालीदास समारोह :- कालीदास समारोह प्रतिवर्ष उज्जैन में आयोजित होता है। संगीत,नृत्‍य,कला,साहित्‍य, से संबंधित विव्दवानों को इस कालीदास समारोह में कालिदास पुरस्‍कार भी प्रदान किए जाते है।

तानसेन समारोह :- तानसेन समारोह का आयोजन ग्‍वालियर में प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें संगीत के प्रमुख कलाकार भाग लेते हैं। तानसेन समारोह में तानसेन सम्‍मानभी प्रदान किया जाता है।




तुलसी समारोह :- तुलसी समारोह म.प्र. के चित्रकूट में मंदाकिनी के तट पर दीपावली के मध्‍य तुलसी अकादमी द्वरा आयोजित किया जाता है।

खजुराहो नृत्‍य समारोह :- खजुराहो नृत्‍य समारोह चंदेल कला से संबंधित है है यह प्रतिवर्ष खजुराहो में किया जाता है।

अलाउद्दीन खाँ समारोह :- इस समारोह का आयोजन  अलाउद्दीन खाँ की कर्म भूमिमैहर(सतना)में प्रतिवर्ष किया जाता है। इसका आयोजन अलाउद्दीन खाँ संगीत अकादमी द्वारा किया जाता है।
 अमीर खाँ समारोह :- इस समारोह का आयोजन प्रति वर्ष इन्‍दौर में अमीर खाँ अकादमी द्वारा किया जाता है। यह समारोह संगीत और गायन का समारोह है। अमीर खाँ का संबंधत ख्‍यान गायन से था।

मालवा उत्‍सव :- मालवा उत्‍सव का आयोजन प्रतिवर्ष बारी-बारी से माण्‍डू, इन्‍दौर, और उज्‍जैन में पर्यटन विकाश निगम के द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्‍य है कि मालवीय संस्‍कृति और कला परंपरा का अन्‍य भारतीय क्षेत्रों की संस्‍कृतियों, लोक कला परम्‍परा से तादात्‍म्‍य स्‍थापित करना है।

लोक कला समारोह :- इसका आयोजन प्रदेश के विभिन्‍न भागों में किया जाता है। इसका संबंध सृजनात्‍मक लोक कलाओं से है।
लोक रंग समारोह :- इसका आयोजन भोपाल में प्रतिवर्ष होता है। यह तीन दिवसीय प्रतिष्ठित समारोह है।

मध्‍य पर्व समारोह :- मध्‍य प्रदेश के स्‍थापना दिवस के रूप में इसका आयोजन  प्रतिवर्ष 1 नबम्‍बर को भोपाल में किया जाता है।
मध्‍य प्रदेश उत्‍सव :- इस उत्‍सव का आयोजन भारत की  राजनधानी दिल्‍ली में प्रतिवर्ष होता है।

   म.प्र. के प्रमुख सांस्‍कृतिक समारोह एवं उनके स्‍थल

नाम
स्‍थल
कालीदास समारोह
उज्‍जैन
तानसेन समारोह
ग्‍वालियर
मालवा उत्‍सव
इन्‍दौर, उज्‍जैन, माण्‍डू,
खजुराहो नृत्‍य समारोह
खजुराह
निमाड़ उत्‍सव
खण्‍डवा, खरगौन
उस्‍ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत समारोह
मैहर (सतना)
अमीर खाँ सगीत समारोह
इन्‍दौर
मध्‍य प्रदेश समारोह
दिल्‍ली
ध्रुपद समारोह
भोपाल
ओरछा उत्‍सव
टीकमगढ़
पदमाकर समारोह
सागर
सुभद्र कुमारी चौहान समारोह
जबलपुर
दुर्लभ वाद-विनोद
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी समारोह
खण्‍डवा
जनजाति फिल्‍मी उत्‍सव
इन्‍दौर
लोक रंग समारोह
भोपाल
टेपा समारोह
उज्‍जैन
लता मंगेशकर सुगम संगीत समरोह
इन्‍दौर
बालकृष्‍ण शर्मा नवीन स्‍मृति समारोह 
शाजापुर

नोट:- जिस व्‍यक्ति का संबंध जिस क्षेत्र से है उससे संबंधित समारोह उसी स्‍थान पर होता है।

Post a Comment

0 Comments