संविधान में कुल कितने भाग हैं
वर्तमान में हमारे संविधान में 12 अनुसूची, 6 मौलिक अधिकार 22 भाषाएं, 25 भाग, 450 से आधिक अनुच्छेद और 11 मौलिक कर्तव्य हैं।, जिस तरह एक पुस्तक के अलग अलग अध्याय होते हैं, उस तरह संविधान को भी अलग अलग भागों में बंटा गया हैं, और हरेक भाग के आगे अनुच्छेद दिए गए हैं
भारतीय मूल संविधान में 8 अनुसूची, 7 मौलिक अधिकार 14 भाषाऐं, 22 भाग, 395 अनुच्छेद थे।
संविधान के भाग एवं अध्याय
भाग – 1 :- राज्य एवं संघ शासित प्रदेश, अनुच्छेद
1 से 4 तक शामिल हैं
भाग -2 :- नागरिकता ,
अनुच्छेद 5 से 11 तक शामिल हैं।
भाग-3 :- मौलिक अधिकार ,
अनुच्छेद 12 से 35 तक शामिल हैं।
भाग-4 :- राज्य के नीति निर्देशक तत्व, अनुच्छेद
36 से 51 तक शामिल हैं।
भाग-4(क) :- मौलिक कर्तव्य, अनुच्छेद
51(क)
भाग-5 :- संघ/केन्द्र सरकार, अनुच्छेद 52 से 151
तक शामिल है।
भाग -6 :- राज्य,
अनुच्छेद 152 से 237 तक शामिल हैं।
भाग-7 :- संविधान(सातवॉं संविधान संशोधन अनुच्छेद 238) अधिनियम धारा
29 और अनुसूची द्वारा निरसित,
अनुच्छेद 238
भाग-8 :- संघ राज्य क्षेत्र, अनुच्छेद 239 से
242 तक
भाग-9 :- पंचायतें,
अनुच्छेद 243 से 243(o) तक
भाग-9(क) :- नगर पालिकाएँ, अनुच्छेद
243 P से 243
ZG तक
भाग-10 :- अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र, अनुच्छेद
244 से 244(A) तक शामिल हैं।
भाग-11 :- संघ-राज्य सम्बन्ध, अनुच्छेद 245 से
263, जिसमें विधायी सम्बन्ध 245-255 तक, प्रशासनिक
संबंध 256-263 तक शामिल हैं।
भाग-12 :- वित्त,
संपत्ति,
संविदाऍं और वाद अनुच्छेद 264 से 300 A शामिल
हैं जिसमें संपत्ति का अधिकार 300(क)
भाग-13 :- भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य
और समागम अनुच्छेद 301 से 307 तक शामिल
भाग-14 :- संघ और राज्यों के अधीन सेवाऍं अनुच्छेद 308 से 323 जिसमें
सेवाएँ अनुच्छेद 308 से 314 तक,
लोक सेवा आयोग 315 से 323 तक शामिल हैं
भाग-14(क) :- अधिकरण,
अनुच्छेद 323(A) से 323 (B)
भाग-15 :- निर्वाचन,
अनुच्छेद 324 से 329(A)
भाग-16 :- अनु. जाति, जनाजाति, पिछड़े
वर्ग और आंग्ल भारतीयों के सम्बन्ध में विशेष प्रावधान अनुच्छेद 330 से 342 तक
शामिल हैं।
भाग-17 :- राजभाषा,
अनुच्छेद 343 से 351 तक
भाग-18 :- आपात उपबंध,
अनुच्छेद 352 से 360 तक ।
भाग-19 :- प्रकीर्णन (Miscellaneous),
अनुच्छेद 361 से 367 तक
भाग-20 :- संविधान संशोधन ,
अनुच्छेद 368
भाग -21 :- अस्थायी,
संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध, अनुच्छेद
369 से 392 तक
भाग-22 :- संक्षिप्त नाम,
प्रारंभ (हिन्दी मे प्राधिकृत पाठ) व निसरन, अनुच्छेद
393 से 395 तक
संविधान में कुल कितने भाग हैं
संविधान के भागों से सम्बधित परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
संविधान के भाग - 18 में किसका उल्लेख है? - आपात काल का प्रावधान
राज भाषा का उल्लेख संविधान के किस भाग में है? - भाग-17 में
संविधान के भाग 4(क) में किसका उल्लेख है? - मौलिक कर्तव्य का
प्रारंभ में भारतीय संविधान में भागों की संख्या कितनी थी? - 22

0 Comments